Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरे जोरों पर है। इसी बीच JDU के टिकट बंटवारे से पहले ही पार्टी से चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। मंगलवार (14 अक्टूबर) को सुपौल से मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, महनार से JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, वैशाली से विधायक सिद्धार्थ पटेल और मोकामा से अनंत सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है। चारों नेताओं ने नामांकन से पहले समर्थकों के साथ रोड शो निकाला, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत हुआ और 'नीतीश कुमार जिंदाबाद' के नारे गूंजते रहे।
सुपौल से मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने दाखिल किया नामांकन
सुपौल विधानसभा सीट से मौजूदा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। वे लगातार तीन बार से सुपौल सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं। इस क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नतुल्लाह रहमानी को बड़े अंतर से हराया था।
उमेश सिंह कुशवाहा और सिद्धार्थ पटेल ने भी भरा पर्चा
JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने महनार विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। नामांकन से पहले उन्होंने कहा कि वे विकास और सुशासन के मुद्दे पर जनता के बीच जा रहे हैं और लोगों से उन्हें भरपूर समर्थन मिलेगा। वहीं, वैशाली विधानसभा सीट से JDU विधायक सिद्धार्थ पटेल ने भी हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया है। नामांकन के दौरान माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में नजर आया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ अपने नेताओं का स्वागत किया।
मोकामा विधानसभा सीट से JDU के प्रत्याशी अनंत सिंह ने भी मंगलवार को नामांकन दाखिल किया है। हालांकि, नामांकन स्थल पहुंचने के दौरान उनके रोड शो में एक दिलचस्प घटना देखने को मिली, जब बाढ़ रेलवे फाटक बंद होने से उनका काफिला कुछ देर के लिए रुक गया। इस दौरान समर्थक 'छोटे सरकार जिंदाबाद' के नारे लगाते दिखे। बाद में फाटक खुलने पर रोड शो आगे बढ़ा और अनंत सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
JDU के इन चार नामांकनों के बाद बिहार में चुनावी माहौल और गरमाते हुए नजर आ रहा है। हालांकि, JDU अब तक उम्मीदवारों के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। जबकि BJP की ओर से 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं और बाकी नामों की घोषणा जल्द होने की संभावना है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही एक साथ सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।