स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) टियर-1 एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार इसके प्रोविजनल आंसर-की का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कल यानी 15 अक्टूबर को इसका प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा। आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना आंसर की देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से एसएससी सीजीएल 2025 की आंसर-की देख सकते हैं।