Bihar Election 2024: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सीटों में से एक मोकामा विधानसभा सीट है, जहां मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि एक तरफ हैं मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, वहीं दूसरी ओर पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी भी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। राजनीतिक सूत्रों के माने तो, वीणा देवी राजद (RJD) के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।