Get App

Mokama Assembly Seat: मोकामा में फिर होगी बाहुबलियों की जंग, अनंत सिंह Vs सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला!

Mokama Assembly Seat: मोकामा की राजनीति की बात करें तो यहां अनंत सिंह का दबदबा करीब दो दशक से कायम है। वे 2005 से अब तक लगातार पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं, तीन बार JDU से, एक बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में और 2020 में राजद RJD के टिकट पर

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 3:49 PM
Mokama Assembly Seat: मोकामा में फिर होगी बाहुबलियों की जंग, अनंत सिंह Vs सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला!
इस बार एक चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सीटों में से एक मोकामा विधानसभा सीट है, जहां मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है

Bihar Election 2024: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सीटों में से एक मोकामा विधानसभा सीट है, जहां मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि एक तरफ हैं मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, वहीं दूसरी ओर पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी भी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। राजनीतिक सूत्रों के माने तो, वीणा देवी राजद (RJD) के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।

इसको लेकर 14 अक्टूबर (बुधवार) को सूरजभान सिंह ने खुद तेजस्वी यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी पत्नी वीणा देवी को मोकामा से टिकट दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो मोकामा सीट पर एक ऐसा मुकाबला देखने को मिलेगा, जैसा बिहार की राजनीति में लंबे समय से नहीं हुआ।

अनंत सिंह का दो दशक पुराना दबदबा

मोकामा की राजनीति की बात करें तो यहां अनंत सिंह का दबदबा करीब दो दशक से कायम है। वे 2005 से अब तक लगातार पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं, तीन बार JDU से, एक बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में और 2020 में राजद RJD के टिकट पर। हालांकि 2022 में आर्म्स एक्ट केस में उन्हें सजा मिली, और वे विधायक पद से अयोग्य ठहराए गए, जिसके बाद उनकी पत्नी नीलम देवी को RJD ने उपचुनाव में मैदान में उतारा। नीलम देवी ने जीत दर्ज की और यह साबित किया कि मोकामा में 'छोटे सरकार' का दबदबा अब भी कायम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें