आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) 2017-18 सीरीज III के फाइनल रिडेम्प्शन का ऐलान किया है। ये गोल्ड बॉन्ड 16 अक्टूबर को मैच्योर हो गए हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इनवेस्टर्स को रिडेम्प्शन डेट पर हर एक ग्राम गोल्ड के लिए 12,567 रुपये मिलेंगे। इस प्राइस का कैलकुलेशन इस साल गोल्ड (999 प्योरिटी) की 13 अक्टूबर, 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर की औसत क्लोजिंग कीमतों के आधार पर किया गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) ये कीमतें जारी करती है।