Get App

Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2017-18 सीरीज III का रिडेम्प्शन आज, इनवेस्टर्स को मिला 338% बंपर रिटर्न

Sovereign Gold Bond: 2017-18 सीरीज III के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स 16 अक्टूबर, 2017 को इश्यू किए गए थे। गोल्ड के प्रति ग्राम 2,866 रुपये भाव पर ये बॉन्ड्स इश्यू किए गए थे। इसका मतलब है कि इस सीरीज में निवेश करने वाले इनवेस्टर्स को प्रति ग्राम करीब 9,701 रुपये का प्रॉफिट होगा। यह 8 साल में करीब 338 फीसदी का रिटर्न है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 3:27 PM
Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2017-18 सीरीज III का रिडेम्प्शन आज, इनवेस्टर्स को मिला 338% बंपर रिटर्न
सरकार ने सॉवरेन गोल्ड स्कीम (एसजीबी) की शुरुआत नवंबर 2015 में की थी। इसका मकसद लोगों को फिजिकल गोल्ड में निवेश का विकल्प देना था।

आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) 2017-18 सीरीज III के फाइनल रिडेम्प्शन का ऐलान किया है। ये गोल्ड बॉन्ड 16 अक्टूबर को मैच्योर हो गए हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इनवेस्टर्स को रिडेम्प्शन डेट पर हर एक ग्राम गोल्ड के लिए 12,567 रुपये मिलेंगे। इस प्राइस का कैलकुलेशन इस साल गोल्ड (999 प्योरिटी) की 13 अक्टूबर, 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर की औसत क्लोजिंग कीमतों के आधार पर किया गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) ये कीमतें जारी करती है।

अक्टूबर 2017 में आई थी यह सीरीज

2017-18 सीरीज III के Sovereign Gold Bond 16 अक्टूबर, 2017 को इश्यू किए गए थे। गोल्ड के प्रति ग्राम 2,866 रुपये भाव पर ये बॉन्ड्स इश्यू किए गए थे। इसका मतलब है कि इस सीरीज में निवेश करने वाले इनवेस्टर्स को प्रति ग्राम करीब 9,701 रुपये का प्रॉफिट होगा। यह 8 साल में करीब 338 फीसदी का रिटर्न है। इसमें एसजीबी पर मिलने वाला सालाना 2.5 फीसदी का इंटरेस्ट शामिल नहीं है। 8 सालों में सालाना 2.5 फीसदी इंटरेस्ट को जोड़ दिया जाए तो इनवेस्टर्स का कुल रिटर्न और बढ़ जाएगा।

एसीजीबी की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें