बिहार का यह विधानसभा चुनाव जनता से राजनीतिक दलों के बड़े वादों के लिए लंबे समय तक याद किया जाएगा। इस बार सीधे लोगों के अकाउंट में कैश ट्रांसफर करने सहित कई बड़े वादे किए गए हैं।खास बात यह है कि इस रेस में कोई राजनीतिक दल पीछे नहीं है। जिस तरह चुनावी मैदान पर मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है, उसी तरह मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की होड़ भी इन्हीं दोनों गठबंधनों के बीच दिख रही है।