Get App

ICC Award: अभिषेक शर्मा-स्मृति मंधाना को मिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

भारत के अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब मिला है। अभिषेक को एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के लिए चुना गया, जबकि मंधाना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए यह अवॉर्ड मिला है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 7:15 PM
ICC Award: अभिषेक शर्मा-स्मृति मंधाना को मिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब मिला है

Abhishek Sharma and Smriti Mandhana: भारत के अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को आईसीसी की तरफ से बड़ा अवार्ड मिला है। भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सितंबर 2025 महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीता है। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी तो वहीं मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में रनों का अंबार लगा दिया था।

अभिषेक शर्मा ने ये अवॉर्ड हमवतन स्पिनर कुलदीप यादव और जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट को पछाड़ते हुए अपने नाम किया। वहीं मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स और पाकिस्तान की सिदरा अमीन को पछाड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया।

अभिषेक ने क्या कहा

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के दौरान सात मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 44.85 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए। 25 साल के इस बल्लेबाज को उनके बेहतरीन खेल के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। अभिषेक शर्मा ने कहा, "आईसीसी अवॉर्ड जीतना मेरे लिए बेहद खास है और खुशी की बात है कि यह सम्मान मुझे उन अहम मैचों के प्रदर्शन के लिए मिला, जिनमें मैं टीम को जीत दिलाने में योगदान दे सका। मुझे गर्व है कि मैं ऐसी टीम का हिस्सा हूं जो मुश्किल परिस्थितियों में भी जीत हासिल करने की क्षमता रखती है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में हमारा हालिया प्रदर्शन हमारी मजबूत टीम भावना और सकारात्मक सोच को दर्शाता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें