Abhishek Sharma and Smriti Mandhana: भारत के अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को आईसीसी की तरफ से बड़ा अवार्ड मिला है। भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सितंबर 2025 महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीता है। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी तो वहीं मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में रनों का अंबार लगा दिया था।