त्योहारी सीजन में घर जाने की यात्रा की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए टिकट बुक करना अकसर एक बड़ी चुनौती होती है, खासकर जब IRCTC वेबसाइट और ऐप तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान क्रैश हो जाते हैं या टिकट उपलब्ध नहीं होते। इस मुश्किल को ध्यान में रखते हुए, बिना तत्काल सेवा के भी आप उसी दिन के लिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स हैं, जिन्हें फॉलो करके आप सेम डे की टिकट पक्की कर सकते हैं।
