Get App

दिवाली-छठ पर बिना तत्काल सेवा के सेम डे ट्रेन टिकट बुकिंग का आसान तरीका, IRCTC ने दी यात्रियों को नई सुविधा

IRCTC: बिना तत्काल सेवा का उपयोग किए भी IRCTC पर सेम डे ट्रेन टिकट बुक करना संभव है। इसके लिए आपको IRCTC वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन कर यात्रा की तारीख, स्टेशन और ट्रेन का चयन करना होता है, फिर उपलब्ध सीटों में से ‘अभी बुक करें’ विकल्प चुनकर टिकट कन्फर्म करना होता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 10:25 PM
दिवाली-छठ पर बिना तत्काल सेवा के सेम डे ट्रेन टिकट बुकिंग का आसान तरीका, IRCTC ने दी यात्रियों को नई सुविधा

त्योहारी सीजन में घर जाने की यात्रा की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए टिकट बुक करना अकसर एक बड़ी चुनौती होती है, खासकर जब IRCTC वेबसाइट और ऐप तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान क्रैश हो जाते हैं या टिकट उपलब्ध नहीं होते। इस मुश्किल को ध्यान में रखते हुए, बिना तत्काल सेवा के भी आप उसी दिन के लिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स हैं, जिन्हें फॉलो करके आप सेम डे की टिकट पक्की कर सकते हैं।

सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं और अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करें। इसके बाद अपने प्रस्थान और गंतव्य स्टेशन के नाम डालें और यात्रा की तारीख सेट करें। यह जरूरी है कि आप उसी दिन के लिए टिकट बुक करें, इसलिए सही तारीख चुनना महत्वपूर्ण है। जैसे ही आप सबमिट करेंगे, उस रूट पर चल रही ट्रेनों की सूची आ जाएगी। अपनी पसंदीदा ट्रेन के नाम पर क्लिक करें, फिर उस ट्रेन की क्लास चुनें, जैसे स्लीपर, 3एसी या 2एसी।

अब आपको सीट उपलब्धता चेक करनी होगी। उपलब्ध सीट के सामने ‘अभी बुक करें’ का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करके आगे बढ़ें। ध्यान रखें कि सीट उपलब्ध न हो तो आप दूसरी ट्रेन या क्लास भी चुन सकते हैं। इसके बाद पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, उम्र, लिंग, और बर्थ प्रेफरेंस (ऊपरी या नीचे की बर्थ) भरें।

यदि यात्री सीनियर सिटीजन है तो उसे भी टिक करें ताकि उन्हें निर्धारित छूट मिल सके। सब कुछ सही भरने के बाद भुगतान प्रक्रिया पूरी करें। बैंक के सिक्योर पेमेंट गेटवे पर जाकर भुगतान करें और टिकट कन्फर्मेशन प्राप्त करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें