UPPSC PCS Prelims 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) जल्द ही पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर सकता है। एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार बेसब्री से आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं। ये परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न या उसके आंसर पर ऑब्जेक्शन है, तो उसे तय फॉर्मेट में पूरा सवाल लिखकर जमा करना होगा।