Get App

RSMSSB Vacancy 2025: राजस्थान में इतने पदों पर भर्ती का मौका, 15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

RSMSSB Vacancy 2025: सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए राजस्थान में जमादार ग्रेड-II भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इसका नोटिफिकेशन जारी गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन ऑवेदन कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 5:42 PM
RSMSSB Vacancy 2025: राजस्थान में इतने पदों पर भर्ती का मौका, 15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
बोर्ड ने 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए जमादार ग्रेड-II भर्ती की अधिसूचना जारी की है।

RSMSSB Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए राजस्थान राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) में भर्ती का मौका है। बोर्ड ने 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए जमादार ग्रेड-II भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 तक आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती प्रक्रिया के जरिए राजस्थान आबकारी विभाग में खाली पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 72 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जमादार ग्रेड-II भर्ती में 64 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 8 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल शामिल हैं।

शैक्षिक योग्यता : इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही कंप्यूटर में O-लेवल या कोई अन्य हाई लेवल सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए। COPA, कंप्यूटर में डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट भी मान्य होंगे

आयु सीमा : आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शारीरिक मानक : इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए और सीना 81 सेमी (5 सेमी फुलाव सहित) होना जरूरी है। महिलाओं आवेदकों के लिए हाइट 152 सेमी और वजन कम से कम 47.5 किग्रा निर्धारित किया गया है।

वेतन : जमादार ग्रेड-II को राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-05 के तहत सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही सरकारी आवास, वाहन, मेडिकल और अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें