BSF GD Constable Recruitment: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत जीडी कांस्टेबल भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत ग्रुप ‘C’ कांस्टेबल के कुल 391 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद के इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत आज यानि 16 अक्टूबर से हो चुकी है। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 4 नवंबर 2025 रखी गई है।
क्या है अप्लाई करने की योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या उसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही, उम्मीदवार ने संबंधित स्पोर्ट्स में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया हो या प्रतिनिधित्व किया हो। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु में छूट बीएसएफ भर्ती नियमों के अनुसार दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।
इस भर्ती में पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 170 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की 157 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क की बात करें तो महिला, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 159 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एलिजिबिलिटी, खेल योग्यता और अन्य जरूरी शर्तों की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक बीएसएफ भर्ती पोर्टल rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: कॉन्स्टेबल (जीडी) पदों के लिए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर करें और अपना लॉगिन आईडी बनाएं।
स्टेप 4: इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म सावधानी से भरें।
स्टेप 5: इसके बाद अपना जरूरी डाक्युमेंट जमा करें।
स्टेप 6: इसके बाद एप्लिकेशन फीस जमा करें।
स्टेप 7: भविष्य की जरुरत के लिए फॉर्म का प्रिटंआउट निकाल कर रख लें।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 पे स्केल के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें अन्य सरकारी भत्तों और सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवारों को किसी भी जानकारी के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।