Assistant Professor Jobs 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये पद नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) में हैं। अगर आप डीयू से संबद्ध किसी अच्छे कॉलेज में टिचिंग प्रोफेशन से जुड़ना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए है। एनएसयूटी में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती की अधिसूचना जारी हो चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट nsut.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 नवंबर है। ध्यान रहे आवेदन के साथ फॉर्म की हार्ड कॉपी 26 नवंबर 2025 बुधवार, शाम 5 बजे तक भेजनी होगी।