स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) टियर-1 एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार इसके प्रोविजनल आंसर-की का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कल यानी 15 अक्टूबर को इसका प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा। आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना आंसर की देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से एसएससी सीजीएल 2025 की आंसर-की देख सकते हैं।
उम्मीदवारों को यदि किसी उत्तर पर ऑब्जेक्शन हो, तो वे प्रमाण सहित अपनी ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। आयोग उम्मीदवारों द्वारा दी गई आपत्तियों की जांच करेगा। उम्मीदवारों द्वारा भेजी गई सभी आपत्तियों की जांच सब्जेक्ट एक्सपर्ट की टीम द्वारा की जाएगी। समीक्षा पूरी होने के बाद एसएससी प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा।
कितने छात्रों ने दिया था एग्जाम
सएससी सीजीएल 2025 टियर-1 का एग्जाम 12 से 26 सितंबर 2025 के बीच आयोजित हुई, जबकि कुछ केंद्रों पर 14 अक्टूबर 2025 को पुनः परीक्षा कराई जाएगी। वहीं, टियर-2 परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2025 में होने की संभावना है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के सीजीएल 2025 परीक्षा के लिए करीब 28 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से लगभग 13.5 लाख अभ्यर्थियों ने टियर-1 परीक्षा दी। यह परीक्षा देशभर के 126 शहरों में स्थित 255 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। ए
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध “आंसर-की” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
स्टेप 4: आपकी SSC CGL 2025 उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
स्टेप 5: उत्तरों की अच्छे से जांच करें।
स्टेप 6: भविष्य की जरुरत के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
अगर उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर-की में कोई गलती या असमानता दिखती है, तो वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने लॉगिन डिटेल्स भरने होंगे, संबंधित प्रश्न की गलती बतानी होगी और उसके समर्थन में प्रमाण देना होगा। आपत्तियों की प्रक्रिया के दौरान एसएससी उम्मीदवारों से एक निश्चित शुल्क भी ले सकता है।