Get App

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर चली गोलियां, 4 महीने में तीसरी बार हुई फायरिंग

ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में कैफे पर कई राउंड गोलियां चलती दिखाई दे रही हैं, जो पिछले हमलों में हुए नुकसान के बाद हाल ही में फिर से खुला है। बताया जा रहा है कि हमलावर बिना मास्क के थे और काफी गुस्से में थे, जिससे आम जनता की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 7:10 PM
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर चली गोलियां, 4 महीने में तीसरी बार हुई फायरिंग
ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में कैफे पर कई राउंड गोलियां चलती दिखाई दे रही हैं, जो पिछले हमलों में हुए नुकसान के बाद हाल ही में फिर से खुला है। बताया जा रहा है कि हमलावर बिना मास्क के थे और काफी गुस्से में थे, जिससे आम जनता की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के फैमस कैफे, कप्स कैफे (Kape's Cafe) पर तीसरी बार हमला हुआ है, जहां बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिसकी एक वीडियो भी रिकॉर्ड हो गई है। इस ताजा घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथियों ने ली है, जिसकी जिम्मेदारी कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है।

ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में कैफे पर कई राउंड गोलियां चलती दिखाई दे रही हैं, जो पिछले हमलों में हुए नुकसान के बाद हाल ही में फिर से खुला है। बताया जा रहा है कि हमलावर बिना मास्क के थे और काफी गुस्से में थे, जिससे आम जनता की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, अपराधियों ने लिखा, "वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज सरे के कैप्स कैफे में हुई गोलीबारी मेरे, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों ने की थी। हमें आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। जो लोग हमारे कर्जदार हैं या हमें धोखा दे रहे हैं, उन्हें चेतावनी दी जाएगी। हमारे धर्म के खिलाफ बोलने वाले बॉलीवुड के लोग भी तैयार रहें, गोली कहीं से भी आ सकती है।"

अधिकारी पोस्ट की जांच कर रहे हैं, जिसमें बकाया पैसा नहीं दिए जाने और उनकी धार्मिक भावनाओं के खिलाफ कथित अपमान को लेकर विवाद का जिक्र है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें