Kapil Sharma Security: कपिल शर्मा की बढ़ाई गई सुरक्षा, सलमान खान से दोस्ती पर कॉमेडियन के कैफे पर दो बार फायरिंग

Kapil Sharma Security: कनाडा के सरे में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के हाल ही में खुले रेस्तरां पर एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार गोलीबारी हुई है। 7 अगस्त को कनाडा स्थित कॉमेडियन के कैफे Kap’s Cafe पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के सदस्यों की तरफ से किए गए हमले के बाद उनकी जान को खतरा है। कैफे 4 जुलाई को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में खोला गया था

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 8:25 PM
Story continues below Advertisement
Kapil Sharma Security: कनाडा में हाल ही में खुले कपिल शर्मा के रेस्तरां 'कैप्स कैफे' में दो बार फायरिंग हो चुकी है

Kapil Sharma Security: बॉलीवुड एक्टर और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में कनाडा स्थित अपने कैफे के बाहर दूसरी बार हुई गोलीबारी की घटना के बाद सुर्खियों में हैं। इस बीच, कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्तरां पर गोलीबारी के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है। 7 अगस्त को कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के सदस्यों द्वारा किए गए हमले के बाद कपिल शर्मा की जान को खतरा हैएक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार (11 अगस्त) को बताया कि पुलिस ने कपिल को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई है, ताकि उनकी हिफाजत सुनिश्चित की जा सके।

हालांकि, अधिकारी ने हास्य कलाकार के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम के बारे में कोई अन्य डिटेल्स जानकारी नहीं दीब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हाल ही में खुले कपिल के रेस्तरां 'कैप्स कैफे' पर 7 अगस्त को गोलीबारी की गई थी। यह एक महीने से भी कम समय में इस रेस्तरां पर गोलीबारी की दूसरी घटना थी।

इससे पहले 'कैप्स कैफे (Kap’s Cafe in Canada)' को 10 जुलाई को निशाना बनाया गया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ओशिवारा में हास्य कलाकार के घर पहुंची थी। कनाडा में कपिल के रेस्तरां का उद्घाटन 8 जुलाई को हुआ था। कपिल शर्मा के कैफे पर हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने ली थी।


गैंग ने कहा कि उन्होंने अभिनेता सलमान खान के साथ उनकी नजदीकियों के कारण कॉमेडियन को निशाना बनाया। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show)' के एक एपिसोड में सलमान खान के आने के बाद कपिल कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के निशाने पर आ गए हैं।

पिछले महीने हुए हमले के अगले दिन कैफे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि वे इस झटके से उबर रहे हैं, लेकिन हिंसा के खिलाफ उनका रुख दृढ़ है। कैफे ने अपने बयान में कहा था, "यह घटना दिल तोड़ने वाली है। हम इससे उबर रहे हैं, हार नहीं मानेंगे।"

इसने अपने बयान में कहा, "हमने कैप्स कैफे की शुरुआत इस उम्मीद के साथ की थी कि स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के जरिए गर्मजोशी पैदा कर सकें, समुदाय को करीब और खुशी ला सकें। इस सपने में हिंसा का आ जाना दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे।"

ये भी पढ़ें- Stray Dogs News: दिल्ली में नहीं है एक भी डॉग शेल्टर होम! आखिर कहां रखे जाएंगे लाखों आवारा कुत्ते? SC के आदेश के बाद टेंशन में अधिकारी

सूत्रों ने CNN न्यूज 18 को बताया कि कपिल शर्मा को लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया कराई गई है। पुलिस अधिकारी अब सतर्क हैं। वे अभिनेता की जान को खतरे का आकलन कर रहे हैं। इसके अलावा, क्राइम ब्रांच ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि क्या इस गैंग से जुड़े लोगों ने कभी कपिल शर्मा के घर या शूटिंग सेट के आसपास जासूसी की है।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Aug 11, 2025 8:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।