Get App

मोतीलाल ओसवाल गोल्ड-सिल्वर पर बुलिश; ₹1.35 लाख तक जाएगा सोना, ₹2.30 लाख टच कर सकती है चांदी

Gold silver price: इस साल सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि सोना ₹1.35 लाख और चांदी ₹2.30 लाख तक पहुंच सकती है। जानिए किस वजह से गोल्ड और सिल्वर पर बुलिश है मोतीलाल ओसवाल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 6:08 PM
मोतीलाल ओसवाल गोल्ड-सिल्वर पर बुलिश; ₹1.35 लाख तक जाएगा सोना, ₹2.30 लाख टच कर सकती है चांदी
सोने की सप्लाई घट रही है क्योंकि खनिज ग्रेड कम हो रहे हैं और उत्पादन लागत बढ़ रही है।

Gold silver price: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का कहना है कि अगर मौजूदा रुझान जारी रहता है, तो सोने और चांदी की कीमतों में तगड़ा उछाल आ सकता है। मोतीलाल ओसवाल का यह अनुमान उस समय आया है जब सोने ने $4,000 प्रति औंस पार कर लिया है। वहीं, चांदी की कीमत साल की शुरुआत से अब तक 60% से ज्यादा बढ़ चुकी है। यह पिछले कुछ दशक की सबसे तेज रैलियों में से एक है।

कितना बढ़ेगा सोने और चांदी का भाव

भारत में MCX पर गोल्ड का रेट फिलहाल 1,26,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की स्पॉट प्राइस 4,241 डॉलर प्रति औंस है।

मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि गोल्ड की कीमत COMEX पर $4,250-$4,500 प्रति औंस तक जा सकती हैं। वहीं, भारत में इसका भाव ₹1.28 लाख-₹1.35 लाख प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है। अगर चांदी की बात करें, तो यह COMEX पर $75 प्रति औंस और भारत में ₹2.30 लाख प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें