भारत में महिलाओं की बेरोजगारी दर सितंबर में तीन महीने के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई है, जो चिंता का विषय है। हाल ही में जारी पीरियडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) के अनुसार, 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग की महिलाओं में बेरोजगारी दर सितंबर में 5.5% हो गई, जबकि शहरी महिलाओं में यह दर 9.3% तक पहुंच गई है। ग्रामीण महिलाओं की बेरोजगारी भी बढ़कर 4.3% हो गई है। पुरुषों की बेरोजगारी भी थोड़ी बढ़ी है, लेकिन महिलाओं में यह वृद्धि अधिक तेजी से हुई है।