RBI Grade 'B' Phase 1 Admit Card: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड बी फेज 1 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये खबर उन युवाओं के बेहद अहम है, जिन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है। ये परीक्षा 18 और 19 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक ऐंड पॉलिसी रिसर्च (DEPR) और डिपार्टमेंट ऑफ स्टैटिक्स ऐंड इनफॉर्मेशन मैनेजमेंट (DSIM) की सामान्य काडर के लिए भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी। प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र का विवरण, समय और जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
