India Post GDS Vacancy: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने ग्रामीण डाक सेवक (कार्यकारी) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 348 पद भरे जाएंगे। इसमें आवेदन करने की शुरुआत हो गई है। उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2025 तक इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक IPPB की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
IPPB के कार्यकारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।
ऑनलाइन आवेदन 9 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे और 29 अक्टूबर 2025 तक जमा किए जा सकेंगे। उम्मीदवार उसी तारीख तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान भी 9 से 29 अक्टूबर 2025 के बीच किया जा सकेगा। आवेदन की प्रिंट कॉपी निकालने की अंतिम तारीख 13 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।
क्या है अप्लाई करने की एज लिमिट
उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2025 तक 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस पद पर आवेदन करने के के लिए उम्मीदवारों को ₹750 का शुल्क देना अनिवार्य है, जो वापस नहीं किया जाएगा। शुल्क जमा करने के बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन जमा करने से पहले फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी को ध्यान से जांच लें ताकि कोई गलती न रह जाए। योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य शर्तों से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ना चाहिए।
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: जरूरी डिटेल्स डालकर लॉगिन करें।
स्टेप 4: लॉग इन करने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 5: सभी विवरणों की जांच करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6: भविष्य की जरुरत के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।