Get App

एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें! यूट्यूबर और सिंगर राहुल ​​फाजिलपुरिया के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट

Elvish Yadav News: आरोपपत्र में एल्विश यादव, राहुल फाजिलपुरिया, स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी और उसके डायरेक्टर गुरकरण सिंह धालीवाल को आरोपी बनाया गया है। यादव पर 2023 में अपलोड किए गए एक अपमानजनक वीडियो से 84,000 रुपये की आपराधिक आय अर्जित करने का आरोप लगाया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 3:21 PM
एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें! यूट्यूबर और सिंगर राहुल ​​फाजिलपुरिया के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट
Elvish Yadav News: यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके दोस्त सिंगर राहुल ​​फाजिलपुरिया पर गंभीर आरोप लगे हैं

Elvish Yadav News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मशहूर यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ ​​एल्विश यादव और उसके दोस्त एवं सिंगर राहुल यादव उर्फ ​​फाजिलपुरिया के अलावा दो अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। उन पर संरक्षित सांपों तथा छिपकलियों से जुड़े एक कथित वन्यजीव अपराध में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। अभियोजन पक्ष की शिकायत 13 अक्टूबर को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित विशेष मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) अदालत में दायर की गई थी। अदालत ने अभी तक आरोपपत्र पर संज्ञान नहीं लिया है।

सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि आरोपपत्र में एल्विश यादव (28), फाजिलपुरिया (35), स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी और उसके निदेशक गुरकरण सिंह धालीवाल को आरोपी बनाया गया है। यादव पर 2023 में अपलोड किए गए एक अपमानजनक वीडियो से 84,000 रुपये मूल्य की आपराधिक आय अर्जित करने, प्राप्त करने और रखने का आरोप लगाया गया है। इस वीडियो में जीवित सांप और एक इगुआना (छिपकली की एक संरक्षित प्रजाति) को दिखाया गया है।

फाजिलपुरिया पर भी इसी अपराध का आरोप लगाया गया है, क्योंकि जांच के दौरान पाया गया कि वह '32 बोर (32 Bore)' नामक एक म्यूजिक वीडियो का निर्माता और मालिक है। इसमें वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 का उल्लंघन करते हुए संरक्षित वन्यजीव प्रजातियों (सांप और इगुआना) का उपयोग किया गया था।

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि एल्विश यादव और फाजिलपुरिया ने फोलोअर की संख्या बढ़ाने और धन कमाने के उद्देश्य से कमर्शियल म्यूजिक वीडियो और वीडियो ब्लॉग के निर्माण में सांपों की संरक्षित प्रजातियों, इगुआना जैसे विदेशी जानवरों का अवैध रूप से इस्तेमाल किया। बयान में कहा गया है, "ये संगीत वीडियो स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए थे और फिर राजस्व उत्पन्न करने के लिए वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें