Elvish Yadav News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मशहूर यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव और उसके दोस्त एवं सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के अलावा दो अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। उन पर संरक्षित सांपों तथा छिपकलियों से जुड़े एक कथित वन्यजीव अपराध में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। अभियोजन पक्ष की शिकायत 13 अक्टूबर को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित विशेष मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) अदालत में दायर की गई थी। अदालत ने अभी तक आरोपपत्र पर संज्ञान नहीं लिया है।