Get App

Stocks to Watch: 15 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: बुधवार, 15 अक्टूबर को शेयर बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। इन्होंने तिमाही नतीजे, डिविडेंड और नए प्रोडक्ट लॉन्च जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 8:46 PM
Stocks to Watch: 15 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
Cyient DLM की तिमाही में मुनाफा 15 करोड़ रुपये से बढ़कर 32 करोड़ रुपये हो गया।

Stocks to Watch: बुधवार, 15 अक्टूबर को शेयर बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजरें बनी रहेंगी। इन कंपनियों तिमाही नतीजे, नए ऑर्डर और प्रोडक्ट लॉन्च जैसे अहम बिजनेस अपडेट साझा किए हैं। इससे इनके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं उन 10 स्टॉक्स के बारे में, जो बुधवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

Persistent Systems

मिड टियर आईटी फर्म Prsistent Systems के Q2 नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 10% बढ़कर 471 करोड़ रुपये रहा, जबकि अनुमान 436 करोड़ था। आय 3,580 करोड़ रुपये तक बढ़ी, जो 3,521 करोड़ के अनुमान से अधिक है। EBIT 583 करोड़ रहा, जबकि मार्जिन 15.5% से बढ़कर 16.3% हो गया।

Tech Mahindra

सब समाचार

+ और भी पढ़ें