Rubicon Research IPO Allotment: फार्मा कंपनी रुबिकन रिसर्च के ₹1,377 करोड़ के आईपीओ को हर कैटेगरी के निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 109 गुना से अधिक बोली मिली थी। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार एमयूएफजी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से ₹133 यानी 27.42% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE, NSE पर 16 अक्टूबर को एंट्री होगी।