Lenskart IPO: डी-मार्ट (D-Mart) की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) और एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट में निवेश कर सकते हैं। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक दोनों आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी लेंसकार्ट में ₹100-₹100 करोड़ डाल सकते हैं। यह निवेश सेकंडरी शेयर पर्चेज के जरिए होगा। एसबीआई म्यूचुअल फंड के लिए अर्बन कंपनी (Urban Company) के बाद यह दूसरी बार होगा, जब यह नए दौर की कंज्यूमर इंटरनेट कंपनी में निवेश करेगा।
