Get App

Lenskart में IPO से पहले RK Damani और SBI Mutual Fund डालेंगे ₹200 करोड़! इस कारण कंपनी भा रही निवेशकों को

Lenskart IPO: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है। सेबी से मंजूरी मिल चुकी है। अब सामने आ रहा है कि आईपीओ खुलने से पहले ही डी-मार्ट (D-Mart) की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) और एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) इसमें ₹200 करोड़ डाल सकते हैं। डिटेल्स में पढ़ें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 9:41 AM
Lenskart में IPO से पहले RK Damani और SBI Mutual Fund डालेंगे ₹200 करोड़! इस कारण कंपनी भा रही निवेशकों को
Lenskart IPO: डी-मार्ट (D-Mart) की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) और एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट में निवेश कर सकते हैं।

Lenskart IPO: डी-मार्ट (D-Mart) की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) और एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट में निवेश कर सकते हैं। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक दोनों आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी लेंसकार्ट में ₹100-₹100 करोड़ डाल सकते हैं। यह निवेश सेकंडरी शेयर पर्चेज के जरिए होगा। एसबीआई म्यूचुअल फंड के लिए अर्बन कंपनी (Urban Company) के बाद यह दूसरी बार होगा, जब यह नए दौर की कंज्यूमर इंटरनेट कंपनी में निवेश करेगा।

लेंसकार्ट के आईपीओ की बात करें तो इसे बाजार नियामक SEBI की मंजूरी मिल चुकी है। इसके तहत ₹2150 करोड़ के नए शेयरों को जारी करने की योजना है और साथ ही करीब 13.2 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हो सकती है। जानकारी के मुताबिक नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने खुद के नए स्टोर्स खोलने, टेक्नोलॉजी इंफ्रा अपग्रेड करने, ब्रांड मार्केटिंग मजबूत करने और अधिग्रहण में करेगी।

मार्की निवेशकों को क्यों भा रहा Lenscart?

दमानी और एसबीआई म्यूचुअल फंड की लेंसमार्कट में निवेश की योजना से संकेत मिल रहा है कि मार्की इंवेस्टर्स यानी कि हाई-प्रोफाइल इंवेस्टर्स को लेंसकार्ट में दिलचस्पी बढ़ रही है। यह देश की उन कुछ कंपनियों में से एक है जो इंटरनेट पर आधारित कंज्यूमर कंपनियों में मुनाफा कमा रही हैं और अब लिस्ट होने की तैयारी कर रही हैं। एसबीआई म्यूचुअल फंड के लिए बात करें तो इसका निवेश देश की डिजिटल-फर्स्ट कंज्यूमर इकोसिस्टम में बढ़ते एक्सपोजर को मजबूत करता है और दमानी का निवेश आईपीओ से पहले लेंसकार्ट के शेयरहोल्डर्स में दिग्गज निवेशक का नाम जोड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें