Get App

Coca-Cola का बिग प्लान, ₹8800 करोड़ के आईपीओ के लिए यहां तक पहुंची बात

हुंडई मोटर (Hyundai Motor) और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) के बाद अब एक और दिग्गज वैश्विक कंपनी अपनी भारतीय इकाई के लिस्टिंग की तैयारी में है। इस बार नंबर कोका-कोला (Coca-Cola) का है जो अपने भारतीय यूनिट के लिस्टिंग की तैयारी में जुटी है। जानिए इसे लेकर बातचीत अभी कहां तक पहुंची है और चेक करें इसके भारतीय कारोबार की पूरी डिटेल्स

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 2:10 PM
Coca-Cola का बिग प्लान, ₹8800 करोड़ के आईपीओ के लिए यहां तक पहुंची बात
दिग्गज बेवरेज कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) अपनी भारतीय बॉटलिंग यूनिट हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज का आईपीओ लाने पर विचार कर रही है। (File Photo- Pexels)

दिग्गज बेवरेज कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) अपनी भारतीय बॉटलिंग यूनिट हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज का आईपीओ लाने पर विचार कर रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ करीब $100 करोड़ (करीब ₹8800 करोड़) का हो सकता है। इसे लेकर कंपनी ने अभी हाल ही में बैंकर्स से मुलाकात की। इसमें कंपनी ने बैंकर्स से $1 हजार करोड़ के वैल्यूएशन पर हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट (Hindustan Coca-Cola Beverages Pvt) के आईपीओ को लेकर चर्चा की। हालांकि अभी इसे लेकर बातचीत शुरुआती अवस्था में ही है और कंपनी ने किसी भी बैंकर्स को काम पर नहीं रखा है।

कोका-कोला की भारतीय यूनिट का आईपीओ आने पर यह उन दिग्गज वैश्विक कंपनियों में शामिल हो जाएगी, जिसकी भारतीय यूनिट स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई है। अभी हाल ही में कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की भारतीय यूनिट एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे और पिछले साल हुंडई मोटर की भी भारतीय इकाई के शेयर लिस्ट हुए थे।

अगले साल भी आईपीओ मार्केट में छाएगी बहार?

जानकारी के मुताबिक कोका-कोला की भारतीय बॉटलिंग कंपनी हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज का आईपीओ अगले साल 2026 में आ सकता है। हालांकि इसकी टाइमिंग,स्ट्रक्चर और साइज को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। इस मामले में कोका-कोला की तरफ से भी कुछ कहा नहीं गया है। इस आईपीओ के आने पर अगला साल भी आईपीओ निवेशकों के लिए गुलजार रहने वाला है। आईपीओ मार्केट के लिए यह साल दमदार रहा है और अब अगले साल कोका-कोला और मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इंफोकॉम के आईपीओ से अगला साल 2026 भी दमदार हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें