दिग्गज बेवरेज कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) अपनी भारतीय बॉटलिंग यूनिट हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज का आईपीओ लाने पर विचार कर रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ करीब $100 करोड़ (करीब ₹8800 करोड़) का हो सकता है। इसे लेकर कंपनी ने अभी हाल ही में बैंकर्स से मुलाकात की। इसमें कंपनी ने बैंकर्स से $1 हजार करोड़ के वैल्यूएशन पर हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट (Hindustan Coca-Cola Beverages Pvt) के आईपीओ को लेकर चर्चा की। हालांकि अभी इसे लेकर बातचीत शुरुआती अवस्था में ही है और कंपनी ने किसी भी बैंकर्स को काम पर नहीं रखा है।