Get App

Midwest IPO पर टूटे निवेशक, 68 गुना से भी अधिक हुआ सब्सक्राइब, जानिए GMP से क्या मिल रहा संकेत

Midwest IPO: मिडवेस्ट लिमिटेड के 451 करोड़ के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जमकर बोलियां मिला। कंपनी का आईपीओ आखिरी दिन 17 अक्टूबर को कुल 68.07 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। NSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, मिडवेस्ट ने अपने आईपीओ के तहत कुल 31,17,460 शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जिसके बदले में उसे कुल 21,22,05,210 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 5:29 PM
Midwest IPO पर टूटे निवेशक, 68 गुना से भी अधिक हुआ सब्सक्राइब, जानिए GMP से क्या मिल रहा संकेत
Midwest IPO: मिडवेस्ट लिमिटेड का आईपीओ बुधवार 15 अक्टूबर को बोली के लिए खुला था

Midwest IPO: मिडवेस्ट लिमिटेड के 451 करोड़ के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जमकर बोलियां मिला। कंपनी का आईपीओ आखिरी दिन 17 अक्टूबर को कुल 68.07 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। NSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, मिडवेस्ट ने अपने आईपीओ के तहत कुल 31,17,460 शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जिसके बदले में उसे कुल 21,22,05,210 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

कंपनी को सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के कोटा में मिली, जिन्होंने अपने हिस्से को करीब 119.47 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में कंपनी को 16.40 गुना अधिक बोली मिला। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 120.55 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ।

IPO के बारे में

मिडवेस्ट लिमिटेड का आईपीओ बुधवार 15 अक्टूबर को बोली के लिए खुला था और आज 17 अक्टूबर इसकी आखिरी तारीख थी। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 1,014 रुपये से 1,065 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। कंपनी के आईपीओ में ₹250 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹201 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें