Midwest IPO: मिडवेस्ट लिमिटेड के 451 करोड़ के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जमकर बोलियां मिला। कंपनी का आईपीओ आखिरी दिन 17 अक्टूबर को कुल 68.07 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। NSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, मिडवेस्ट ने अपने आईपीओ के तहत कुल 31,17,460 शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जिसके बदले में उसे कुल 21,22,05,210 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।