Meesho IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) जमा कर दिया है। साथ ही IPO पर मंजूरी भी हासिल कर ली है। IPO का साइज लगभग 70-80 करोड़ डॉलर (6,500-7,000 करोड़ रुपये) रह सकता है। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी करके लगभग 48 करोड़ डॉलर (4,250 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी में है। ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 25-30 करोड़ डॉलर (2,200-2,600 करोड़ रुपये) के शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे।