JEE Mains 2026 Exam Dates OUT : संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेंस 2026 की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने आज, 19 अक्टूबर को JEE Main 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी। पहले सेशन की परीक्षा 21 से 30 जनवरी, 2026 के बीच निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
आ गया शेड्यूल
वहीं जेईई मेन्स सेशन 2 एग्जाम का आयोजन 1 से 10 अप्रैल 2026 तक किया जाएगा। शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है, जिसे एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स चेक कर सकते हैं।
कब तक होगा रजिस्ट्रेशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन्स 2026 सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अक्टूबर 2025 में शुरू होगी। वहीं सेशन 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2026 के लास्ट सप्ताह से शुरू होगा। वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी की आधिकारिक सूचना में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के संबंध में भी बताया गया है।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
बता दें कि, JEE मेन्स स्कोर और रैंक के जरिए देश के NIT संस्थानों के बीटेक कोर्स में एडमिशन मिलता है। वहीं इस परीक्षा में सफल टॉप रैंक वाले छात्र जेईई एडवांस एग्जाम में शामिल होते हैं। JEE एडवांस स्कोर के जरिए IIT में एडमिशन मिलता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।