Get App

Delhi AQI: दिवाली से पहले प्रदूषण बढ़ा, दिल्ली-NCR में GRAP फेज-II प्रतिबंध लागू, इन कामों पर लगेगी रोक

Delhi Air Pollution: CAQM ने अपने नोटिफिकेशन में कहा, "दिल्ली का एयर क्वालिटी (AQI) सुबह से ही बढ़ रहा है और शाम 4:00 बजे यह 296 और शाम 7:00 बजे 302 दर्ज किया गया। IMD/IITM के पूर्वानुमान में आने वाले दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के और बिगड़ने की भी आशंका जताई गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 11:08 PM
Delhi AQI: दिवाली से पहले प्रदूषण बढ़ा, दिल्ली-NCR में GRAP फेज-II प्रतिबंध लागू, इन कामों पर लगेगी रोक
Delhi AQI: दिवाली से पहले प्रदूषण बढ़ा, दिल्ली-NCR में GRAP फेज-II प्रतिबंध लागू, इन कामों पर लगेगी रोक

दिवाली से पहले बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण दिल्ली में एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के NCR रीजन में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को लागू करने की घोषणा की। यह निर्णय आज शाम 7 बजे राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 302 (बहुत खराब) तक गिर जाने के बाद लिया गया।

CAQM ने अपने नोटिफिकेशन में कहा, "दिल्ली का एयर क्वालिटी (AQI) सुबह से ही बढ़ रहा है और शाम 4:00 बजे यह 296 और शाम 7:00 बजे 302 दर्ज किया गया। IMD/IITM के पूर्वानुमान में आने वाले दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के और बिगड़ने की भी आशंका जताई गई है।"

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर में शाम 4 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 296 दर्ज किया गया, जो इसे "खराब" श्रेणी में रखता है।

राष्ट्रीय राजधानी के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 12 ने एयर क्वालिटी को "बहुत खराब" श्रेणी में बताया। आनंद विहार में सबसे ज्यादा 430 AQI दर्ज किया गया, उसके बाद वजीरपुर (364), विवेक विहार (351), द्वारका (335) और आरके पुरम (323) का स्थान रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें