MMTC-Pamp India Pvt. में ट्रेडिंग के हेड विपिन रैना को पता था कि दिवाली जैसे त्योहारी सीजन में चांदी की मांग में बड़ा उछाल आने वाला है। उन्होंने डिमांड को पूरा करने के लिए कई महीनों से तैयारी कर रखी थी। लेकिन, चांदी खरीदने का उन्माद शुरू हुआ, तो रैना खुद हैरान रह गए।