Get App

कोटक महिंद्रा समूह के निवेश वाली Sify Infinit 3700 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी

सिफी इनफिनिट आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा इश्यू में 1,200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल होगा। कोटक डेटा सेंटर फंड और कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड ओफएस में अपने शेयर बेचेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 7:21 PM
कोटक महिंद्रा समूह के निवेश वाली Sify Infinit 3700 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी
सिफी इनफिनिट स्पेसेज के 6 शहरों में 14 इंटरकनेक्टेड डेटा सेंटर्स हैं। इनका कुल बिल्ट आईटी पावर कैपेसिटी 188.04 MW का है।

कोटक महिंद्रा ग्रुप के निवेश वाली सिफी इनफिनिट स्पेसेज ने आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिए हैं। कंपनी आईपीओ से 3,700 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह इंडिया में डेटा सेंटर कोलोकेशन सर्विसेज ऑफर करने वाली 3 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इस कंपनी में सिफ्टी टेक्नोलॉजीज का भी निवेश है।

कंपनी 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी

सिफी इनफिनिट आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा इश्यू में 1,200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल होगा। कोटक डेटा सेंटर फंड और कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड ओफएस में अपने शेयर बेचेंगे। कोटक डेटा सेंटर फंड ने फरवरी 2022 में सिफी में इनवेस्ट किया था। इसकी सिफी में 6.19 फीसदी हिस्सेदारी है। कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड का सिफी में 5.36 फीसदी निवेश है। उसने यह निवेश अगस्त 2023 में किया था।

कंपनी में प्रमोटर्स की 88.45 फीसदी हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें