बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच RJD के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध अब खुलकर सामने आने लगा है। इसी बीच रविवार (19 अक्टूबर) को पटना स्थित लालू-राबड़ी आवास के बाहर फिर से हंगामे का माहौल बन गया, जब बाराचट्टी विधानसभा सीट से टिकट की दावेदार ऊषा देवी को टिकट नहीं मिलने पर, वे मीडिया के सामने फूट-फूट कर रो पड़ीं।
