Get App

बिकने जा रहा यह प्राइवेट बैंक! ₹26,853 करोड़ में 60% हिस्सेदारी खरीदेगी विदेशी कंपनी

देश के प्राइवेट बैकिंग सेक्टर में एक बड़ी डील होने जा रही है। आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने शनिवार 17 अक्टूबर को बताया कि एमिरेट्स एनबीडी (Emirates NBD) ने उसकी 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है। एमिरेट्स NBD, मिडिल ईस्ट के सबसे बड़े बैंकिंग समूहों में से एक है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 8:41 PM
बिकने जा रहा यह प्राइवेट बैंक! ₹26,853 करोड़ में 60% हिस्सेदारी खरीदेगी विदेशी कंपनी
RBL Bank Shares: इस साल की शुरुआत से अब तक बैंक के शेयरों में करीब 90 फीसदी की तेजी आ चुकी है

देश के प्राइवेट बैकिंग सेक्टर में एक बड़ी डील होने जा रही है। आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने शनिवार 17 अक्टूबर को बताया कि एमिरेट्स एनबीडी (Emirates NBD) ने उसकी 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है। एमिरेट्स NBD, मिडिल ईस्ट के सबसे बड़े बैंकिंग समूहों में से एक है।

एमिरेट्स NBD इस डील के तहत 280 रुपये प्रति शेयर के भाव से RBL बैंक के शेयर खरीदेगी और कुल 26,853 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। इस प्रेफरेंशियल इश्यू के पूरा होते ही, एमिरेट्स NBD को बैंक पर नियंत्रण मिल जाएगा और वह RBL बैंक का प्रमोटर बन जाएगा।

यह सौदा देश के बैंकिंग क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े विदेशी निवेशों में से एक माना जा रहा है। हालांकि, यह लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), शेयरधारकों और दूसरे नियामकीय संस्थाओं की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

RBL बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस निवेश के लिए बैंक की अधिकृत शेयर पूंजी 1,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,800 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे एमिरेट्स NBD को नए शेयर जारी करने का रास्ता साफ हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें