BCCI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आने वाले दिनों में व्हाइट-बॉल यानी वनडे सीरीज होने वाली है। इस सीरीज में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल होंगे। कयास ये लगाए जा रहे है कि ये सीरीज इन दोनों बल्लेबाजों की अंतिम सीरीज होंगी। इसी कयास के बीच BCCI की तरफ से एक बयान आया जो उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन दावों को 'बिल्कुल गलत' बताते हुए कहा कि टीम में कोहली और रोहित की उपस्थिति से टीम को फायदा होगा और ऑस्ट्रेलिया को हराने में मदद मिलेगी।