Canara HSBC Life IPO: केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस के IPO में आवेदन करने वाले निवेशकों के लिए आज, 15 अक्टूबर का दिन बेहद अहम है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट आज अंतिम रूप से फाइनल होने की संभावना है। यह IPO 10 से 14 अक्टूबर के बीच 2.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस IPO के लिए बोली लगाने वाले निवेशक इन आसान तरीकों से अपने अलॉटमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
आपके पास कंपनी के रजिस्ट्रार, Kfin Technologies या फिर सीधे BSE और NSE की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने के विकल्प उपलब्ध हैं:
1. Kfin Technologies (रजिस्ट्रार) की वेबसाइट पर
2. BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर
3. NSE की आधिकारिक वेबसाइट पर
क्या है ग्रे मार्केट का हाल?
अलॉटमेंट की घोषणा से पहले केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में लगातार गिरावट देखने को मिली है। फ्लैट GMP से लिस्टिंग गेन की उम्मीद लगाए बैठे निवेशकों को निराशा हाथ लगी है। Investorgain और IPO Watch के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर अब IPO प्राइस बैंड (₹100-106 प्रति शेयर) के ऊपर 0 प्रतिशत ग्रे मार्केट प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।आपको बता दें कि यह प्रीमियम पिछले सप्ताह के 9.4 प्रतिशत से शून्य हो चुका है।