Canara HSBC Life IPO: पब्लिक सेक्टर के दो बड़े बैंक केनरा और PNB की HSBC की साझेदारी वाली केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का ₹2,517 करोड़ के IPO का आज अंतिम दिन है। अपनी बोली के तीसरे दिन, 14 अक्टूबर को यह आईपीओ पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। NSE के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1:10 बजे तक कंपनी को 16.67 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 16.87 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा सबसे अधिक 2.75 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 35 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 23 प्रतिशत हिस्सा ही सब्सक्राइब किया है।
केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इस IPO से ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से ₹2,517.50 करोड़ जुटा रही है, जिसमें तीनों शेयरधारक केनरा बैंक, HSBC और PNB अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। इसमें कोई फ्रेश इश्यू नहीं है, यानी कंपनी को सीधे कोई पैसा नहीं मिलेगा।
क्या है विशेषज्ञों की राय?
आनंद राठी और एजकॉन ग्लोबल ने कहा है कि ऊपरी प्राइस बैंड (₹266) पर, इश्यू का मूल्यांकन FY25 की आय के 27.8 गुना P/E पर है, जो फेयर प्राइस पर है। इन दोनों ब्रोकरेज फर्मों ने इस आईपीओ को लंबी अवधि के लिए 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है। प्राइमस पार्टनर्स के श्रवण शेट्टी ने बताया कि इस आईपीओ का प्रीमियम (GMP) प्रतिस्पर्धी बाजार के कारण कम है। वहीं INVasset PMS के कल्प जैन ने कहा कि कंपनी इक्विटी-बेस्ड म्यूचुअल फंडों पर ध्यान केंद्रित कर रही है और छोटे शहरों में अपनी पहुंच बढ़ा रही है, जिससे यह स्थिर दीर्घकालिक विकास के लिए अच्छी तरह से स्थापित है।
कितना है लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम?
यह आईपीओ पूरी तरह से सब्स्क्राइब हो चुका है। हालांकि इसके GMP में उतना एक्शन देखने को नहीं मिल रहा है। फिलहाल इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम करीब 1 प्रतिशत है। इन्वेस्टोरगेन और आईपीओ वॉच के अनुसार, इसके अनलिस्टेड शेयर आईपीओ मूल्य पर लगभग 0.94 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे है। आपको बता दें कि यह प्रीमियम पिछले सप्ताह के 9.4 प्रतिशत से भारी गिरावट दिखा रहा है। इस आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को इसकी लिस्टिंग पर फिलहाल कोई खास मुनाफा मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।