Apple iPhone 17 Pro: Apple के नए iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के Made-in-India वर्जन इस हफ्ते भारत के स्टोर पर पहुंचने लगे हैं, जिससे दिवाली से पहले ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स पर सप्लाई आसान होने और स्टोर्स के व्यापक नेटवर्क में दबी हुई मांग को पूरा करने में मदद मिलने की उम्मीद है। रिटेलर्स ने शिकायत की है कि घरेलू प्रोडक्शन अधिक होने के बावजूद, उन्हें iPhone 16 सीरीज, जिसे एक साल पहले इसी अवधि में लॉन्च किया गया था, की तुलना में केवल लगभग 60 प्रतिशत यूनिट्स ही प्राप्त हुई हैं।