Credit Cards

Vivo Pad 5e: Vivo ने लॉन्च किया नया Pad 5e टैबलेट, 12.1-इंच डिस्प्ले और 10,000mAh बैटरी के साथ

Vivo Pad 5e: चीनी टेक कंपनी Vivo ने Vivo X300 और Vivo X300 Pro के साथ ही अपना नया टैबलेट डिवाइस Vivo Pad5e को भी लॉन्च कर दिया है। ये Vivo Pad 5 सीरीज का नया एडिशन है, जिसमें पहले से ही स्टैंडर्ड Pad 5 और Pad 5 Pro शामिल हैं। यह टैबलेट सबसे पहले चीन में लाया गया है।

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 1:43 PM
Story continues below Advertisement
Vivo ने लॉन्च किया नया Pad 5e टैबलेट, 12.1-इंच डिस्प्ले और 10,000mAh बैटरी के साथ

Vivo Pad 5e: चीनी टेक कंपनी Vivo ने Vivo X300 और Vivo X300 Pro के साथ ही अपना नया टैबलेट डिवाइस Vivo Pad5e को भी लॉन्च कर दिया है। ये Vivo Pad 5 सीरीज का नया एडिशन है, जिसमें पहले से ही स्टैंडर्ड Pad 5 और Pad 5 Pro शामिल हैं। यह टैबलेट सबसे पहले चीन में लाया गया है जो vivo Pencil3 और vivo Smart Touch Keyboard 5 सपोर्ट करता है। टैबलेट के अलावा, कंपनी ने Vivo Watch GT 2 और TWS 5 भी लॉन्च किए। नए टैबलेट में 12.1-इंच का डिस्प्ले, फोर-स्पीकर पैनोरमिक ऑडियो सेटअप और 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। चलिए अब जानते हैं फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo Pad 5e की कीमत और उपलब्धता

Vivo Pad 5e के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत चीन में CNY 1,999 (लगभग 25,000 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,299 (लगभग 29,000 रुपये), 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,599 (लगभग 32,000 रुपये) और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,999 (लगभग 37,000 रुपये) रखी गई है।


कंपनी ने Vivo Pad 5e का एक सॉफ्ट लाइट वर्जन भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के लिए CNY 2,199 (लगभग 27,000 रुपये) और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के लिए CNY 2,499 (लगभग 31,000 रुपये) रखी गई है।

नया Vivo Pad 5e तीन कलर ऑप्शन Blue, Black और Purple में पेश किया गया है। वहीं सॉफ्ट लाइट वर्जन दो कल वेरिएंट Blue और Black में आएगा। Vivo Pad 5e की सेल 17 अक्टूबर से चीन में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।

Vivo Pad 5e के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Vivo Pad 5e Android 15-बेस्ड OriginOS 5 पर चलता है। इसमें 12.1-इंच का डिस्प्ले है जो 2.8K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करता है। Pad 5e को Snapdragon 8s Gen 3 चिप से लैस किया गया है, जिसे 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। बेस वेरिएंट में LPDDR5X RAM और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Vivo Pad 5e में 12.1-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 2.8K रेजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 7.1:5 है। इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिप दिया गया है, जो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। Vivo Pad 5e Android 15-बेस्ड OriginOS 5 पर चलता है। इसके बेस वेरिएंट में LPDDR5X RAM और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह Vivo का टैबलेट 1.07 बिलियन कलर्स और 1400:1 कान्ट्रास्ट रेश्यो सपोर्ट करता है।

टैबलेट में फोर-स्पीकर पैनोरमिक ऑडियो सेटअप दिया गया है। इसमें कई AI-बेस्ड टूल्स जैसे AI ट्रांसक्रिप्शन, सर्कल टू सर्च, AI पीपीटी असिस्टेंट, मल्टी-स्क्रीन इंटरकनेक्शन, स्मॉल विंडो कोलैबोरेशन और वायरलेस प्रिंटिंग का सपोर्ट है।

यह बड़ी बैटरी वाला टैबलेट है, जिसमें 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और USB Type-C पोर्ट के जरिए चार्ज होती है। इसमें Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी दी गई है। यह टैबलेट फेस रिकग्निशन सपोर्ट के साथ आता है। इसका स्टैंडर्ड मॉडल 266.43×192×6.62mm साइज का है और इसका वजन करीब 584 ग्राम है।

फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo Pad 5e में सिंगल रियर कैमरा सेटअप है, जिसे सर्कुलर मॉड्यूल में दिया गया है। इसमें 8MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा है।

यह Vivo टैबलेट फिलहाल इंडियन मार्केट में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। लेकिन अगर आप कोई नया मिडबजट टैबलेट खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस रेंज के Redmi Pad Pro, Lenovo Tab K11 और Acer Iconia Tab iM को कंसीडर किया जा सकता है। इनमें रेडमी पैड प्रो 10,000एमएएच बैटरी और 12 इंच स्क्रीन सपोर्ट करता है। वहीं ऐसर और लेनोवो टैब MediaTek प्रोसेसर पर काम करते हैं।

यह भी पढ़ें: Amazon दे रहा है iPhone 15 पर ₹21,901 की सीधी छूट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।