Realme GT 8 Series: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आधिकारिक तौर पर कन्फर्म कर दिया है कि Realme GT 8 सीरीज को चीन में 21 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर हाल ही में एक घोषणा की है। इस आगामी लाइनअप में दो मॉडल, Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro, शामिल होने की उम्मीद है। टेक दिग्गज ने एडवांस्ड इमेज ट्यूनिंग के लिए Ricoh के साथ एक नई पार्टनरशिप का भी खुलासा किया है। इसका मतलब है कि GT 8 सीरीज ब्रांड की पहली ऐसी सीरीज होगी जिसमें Ricoh GR इमेजिंग तकनीक होगी, जो कैमरा एक्सपीरियंस को एक नए स्तर पर ले जा सकती है। कीमत और डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस और कैमरा डिटेल्स तक, यहां आपको वो सब कुछ पता है जो आपको जानना जरूरी है।