ChatGPT DM feature: OpenAI अपने यूजर्स के लिए नया मैसेजिंग फीचर लेकर आने वाला है, जिससे यूजर्स आपस में कम्युनिकेट कर सकेंगे। जी हां, दरअसल टेक कंपनी OpenAI अपने AI चैटबॉट ChatGPT में एक जबरदस्त फीचर लेकर आने वाली है। जो सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स को भारी पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ChatGPT को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बदलने की तैयारी कर रही है और इसके लिए वह डायरेक्ट मैसेज (DM) फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के आने के बाद, यूजर्स ChatGPT के जरिए एक-दूसरे से सीधे कम्यूनिकेट कर सकेंगे। इस कदम का सीधा मकसद है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और मैसेजिंग ऐप्स को सीधा टक्कर देना।