Get App

ChatGPT DM feature: ChatGPT में जल्द आएगा DM फीचर, यूजर्स कर सकेंगे आपस में चैट

ChatGPT DM feature: OpenAI अपने यूजर्स के लिए नया मैसेजिंग फीचर लेकर आने वाला है, जिससे यूजर्स आपस में कम्युनिकेट कर सकेंगे। जी हां, दरअसल टेक कंपनी OpenAI अपने AI चैटबॉट ChatGPT में एक जबरदस्त फीचर लेकर आने वाली है। जो सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स को भारी पड़ सकता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 12:47 PM
ChatGPT DM feature: ChatGPT में जल्द आएगा DM फीचर, यूजर्स कर सकेंगे आपस में चैट
ChatGPT में जल्द आएगा DM फीचर, यूजर्स कर सकेंगे आपस में चैट

ChatGPT DM feature: OpenAI अपने यूजर्स के लिए नया मैसेजिंग फीचर लेकर आने वाला है, जिससे यूजर्स आपस में कम्युनिकेट कर सकेंगे। जी हां, दरअसल टेक कंपनी OpenAI अपने AI चैटबॉट ChatGPT में एक जबरदस्त फीचर लेकर आने वाली है। जो सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स को भारी पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ChatGPT को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बदलने की तैयारी कर रही है और इसके लिए वह डायरेक्ट मैसेज (DM) फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के आने के बाद, यूजर्स ChatGPT के जरिए एक-दूसरे से सीधे कम्यूनिकेट कर सकेंगे। इस कदम का सीधा मकसद है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और मैसेजिंग ऐप्स को सीधा टक्कर देना।

बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया फीचर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ChatGPT में नया फीचर ‘केलपिको’ या ‘केलपिको रूम्स’ नाम से देखा गया है, जो फिलहाल एंड्रॉयड बीटा वर्जन में उपलब्ध है। OpenAI की iPhone ऐप Sora में भी ऐसा ही फीचर मौजूद है, जहां यूजर्स वीडियो प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए एक-दूसरे को डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं। अगर यह फीचर ChatGPT में शामिल किया जाता है, तो यह सिर्फ एक AI असिस्टेंट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि क्रिएटर्स, प्रोफेशनल्स और डेवलपर्स के लिए एक सहयोगी वर्कस्पेस के रूप में काम करेगा।

ग्रुप चैट का मिल सकता है ऑप्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें