Get App

HDB Financial Q2 Results: हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, शुद्ध मुनाफा 1.5% घटकर ₹581 करोड़ रहा

HDB Financial Services Q2 Results: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने बुधवार 15 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। NBFC सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 1.5 फीसदी घटकर 581 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 591 करोड़ रुपये रहा था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 5:52 PM
HDB Financial Q2 Results: हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, शुद्ध मुनाफा 1.5% घटकर ₹581 करोड़ रहा
HDB Financial Services Q2 Results: कंपनी का नेट इंटरेस्ट इकनम (NII) सितंबर तिमाही में 13% बढ़कर 3,887 करोड़ रुपये रहा

HDB Financial Services Q2 Results: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने बुधवार 15 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। NBFC सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 1.5 फीसदी घटकर 581 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 591 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 13% बढ़कर 4,545 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,007 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का नेट इंटरेस्ट इकनम (NII) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 13% बढ़कर 3,887 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,431 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का लोन लॉस प्रोविजन सितंबर तिमाही में 74 फीसदी बढ़कर 748 करोड़ रुपये रहा।

अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें