Get App

Diwali Stocks 2025: इस दिवाली रेलवे शेयरों से होगी कमाई? जानिए क्रांति बथिनी के टॉप 3 स्टॉक पिक्स

Diwali Stocks 2025: पिछले एक साल में यानी संवत 2081 में रेलवे सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां पहले ये स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुए थे, वहीं पिछले कुछ महीनों से इनकी रफ्तार थम गई है। हालांकि वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के स्ट्रैटजिस्ट्स क्रांति बथिनी का कहना है कि रेलवे थीम में अब फिर से जान लौट सकती है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 6:07 PM
Diwali Stocks 2025: इस दिवाली रेलवे शेयरों से होगी कमाई? जानिए क्रांति बथिनी के टॉप 3 स्टॉक पिक्स
Diwali Stocks 2025: क्रांति बथिनी ने कहा कि निवेशकों को सेलेक्टिव अप्रोच अपनानी चाहिए

Diwali Stocks 2025: पिछले एक साल में यानी संवत 2081 में रेलवे सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां पहले ये स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुए थे, वहीं पिछले कुछ महीनों से इनकी रफ्तार थम गई है। हालांकि वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के स्ट्रैटजिस्ट्स क्रांति बथिनी का मानना है कि रेलवे थीम में अब फिर से जान लौट सकती है। उनका कहना है कि BEML, RVNL और टीटागढ़ वैगन्स जैसे शेयक मौजूदा वैल्यूएशन पर बेहद आकर्षक दिख रहे हैं।

क्रांति बथिनी ने मनीकंट्रोल की स्पेशल दिवाली सीरीज “फायरवर्क्स और फालआउट थीम” में कहा कि, “संवत 2081 रेलवे शेयरों के लिए कंसॉलिडेशन का साल रहा। पिछले कुछ सालों में जिस तेजी से ये स्टॉक बढ़े थे, उसके बाद अब ये एक ठहराव के दौर में हैं। हालांकि, इन कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत है, और एक्जिक्यूशन भी बेहतर रहा है।”

रेलवे शेयरों के प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले एक साल में टेक्समैको रेल में 37.2 फीसदी की गिरावट आई। RVNL के शेयर 27.3 फीसदी गिर गए। वहीं टीटागढ़ रेल का शेयर 26.9% नीचे आ गया। IRFC, Ircon International और RITES के शेयरों में भी दोहरे अंकों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, BEML के शेयर ने इस दौरान 7.2% की मामूली बढ़त दर्ज की।

संवत 2082 में क्या हो सकता है खास?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें