Diwali Stocks 2025: पिछले एक साल में यानी संवत 2081 में रेलवे सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां पहले ये स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुए थे, वहीं पिछले कुछ महीनों से इनकी रफ्तार थम गई है। हालांकि वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के स्ट्रैटजिस्ट्स क्रांति बथिनी का मानना है कि रेलवे थीम में अब फिर से जान लौट सकती है। उनका कहना है कि BEML, RVNL और टीटागढ़ वैगन्स जैसे शेयक मौजूदा वैल्यूएशन पर बेहद आकर्षक दिख रहे हैं।