Get App

Donald Trump: 'रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा भारत...', ट्रंप का बड़ा दावा- PM मोदी ने अमेरिका को दिया आश्वासन

Trump-PM Modi: ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'मोदी एक महान व्यक्ति हैं। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि रूस से कोई तेल खरीद नहीं होगी। वह तुरंत ऐसा नहीं कर सकते। यह थोड़ी लंबी प्रक्रिया है, लेकिन यह प्रक्रिया जल्द ही खत्म होने वाली है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 8:10 AM
Donald Trump: 'रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा भारत...', ट्रंप का बड़ा दावा- PM मोदी ने अमेरिका को दिया आश्वासन
भारत की ओर से अभी तक इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत जल्द ही रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। ट्रंप ने इस कदम को रूस को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने की दिशा में 'एक बड़ा कदम' बताया। हालांकि, भारत की ओर से अभी तक इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

'रूस से कोई तेल खरीद नहीं होगी...'

ट्रंप ने यह टिप्पणी अमेरिकी राजदूत नामित सर्जियो गोर और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हालिया मुलाकात से संबंधित एक सवाल के जवाब में दी। ट्रंप ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, 'मोदी एक महान व्यक्ति हैं। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि रूस से कोई तेल खरीद नहीं होगी। वह तुरंत ऐसा नहीं कर सकते।' ट्रंप ने आगे कहा कि 'यह थोड़ी लंबी प्रक्रिया है, लेकिन यह प्रक्रिया जल्द ही खत्म होने वाली है।' उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर भारत रूस से तेल नहीं खरीदता है, तो इससे मॉस्को को अलग-थलग करना बहुत आसान हो जाएगा।

भारत पर टैरिफ के बावजूद भी है रूसी तेल का दूसरा बड़ा खरीददार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें