Get App

Stocks to Watch: आज 16 अक्टूबर को Axis Bank, HDB Financial, IEX, Infosys समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, दिख सकता है बड़ा उतार-चढ़ाव

Stocks to Watch: बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। Bharat Electronics को 29 सितंबर से अब तक 592 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। Hero MotoCorp ने स्पेन गणराज्य में आधिकारिक तौर पर एंट्री करने और यूरो 5+ मॉडल पेश करने की घोषणा की है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 8:50 AM
Stocks to Watch: आज 16 अक्टूबर को Axis Bank, HDB Financial, IEX, Infosys समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, दिख सकता है बड़ा उतार-चढ़ाव
16 अक्टूबर को Canara Robeco AMC और Rubicon Research की लिस्टिंग होने वाली है।

आज 16 अक्टूबर को एक्सिस बैंक, इंफोसिस, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, नेस्ले इंडिया, HDFC Life, HDB Financial समेत कई शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें से कुछ कंपनियों ने 15 अक्टूबर को तिमाही नतीजे जारी किए और कुछ कंपनियां आज नतीजों को जारी करेंगी। इसके अलावा बुधवार को बाजार बंद होने के बाद Bharat Electronics समेत कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। आइए जानते हैं और कौन से शेयर गुरुवार को फोकस में रहेंगे...

आज इन कंपनियों के आएंगे ​नतीजे

इंफोसिस, विप्रो, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, नेस्ले इंडिया, LTIMindtree, इटरनल, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडियन बैंक, आलोक इंडस्ट्रीज, CIE ऑटोमोटिव इंडिया, क्रिजैक, साइएंट, गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस, कजारिया सेरामिक्स, मास्टेक, मेट्रो ब्रांड्स, पंजाब एंड सिंध बैंक, रैलिस इंडिया, साउथ इंडियन बैंक, सनटेक रियल्टी, विक्रम सोलर, वारी एनर्जीज और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज।

Axis Bank: जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 26.4% घटकर 5,089.6 करोड़ रुपये रह गया। शुद्ध ब्याज आय 1.9% बढ़कर 13,744.6 करोड़ रुपये हो गई। ग्रॉस NPA घटकर 1.46% और नेट NPA गिरकर 0.44% पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें