Get App

Diwali Stocks 2025: अगले साल दिवाली तक आपको मालामाल कर सकते हैं ये तीन स्टॉक्स

अभी ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिनमें निवेश करने पर अगले साल दिवाली तक शानदार रिटर्न मिल सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील का कहना है कि अगला एक साल शेयरों के रिटर्न के लिहाज से अच्छा रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 10:11 PM
Diwali Stocks 2025: अगले साल दिवाली तक आपको मालामाल कर सकते हैं ये तीन स्टॉक्स
अगले साल दिवाली तक निफ्टी के 26,400 तक पहुंच जाने की उम्मीद है।

पिछले साल दिवाली से इस साल दिवाली के बीच स्टॉक मार्केट्स का रिटर्न अच्छा नहीं रहा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट अब अपने निचले स्तर से ऊपर जाने को तैयार है। इसका मतलब है कि अभी अच्छे शेयरों में निवेश करने से अगले साल दिवाली तक शानदार रिटर्न मिल सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील का कहना है कि अगला एक साल शेयरों के रिटर्न के लिहाज से अच्छा रहेगा। अगले साल दिवाली तक निफ्टी के 26,400 तक पहुंच जाने की उम्मीद जताई। उन्होंने तीन शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है।

MSTC

यह सरकार की कंपनी है। इसका ई-कॉमर्स और ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म है। डिजिटल कोल ऑक्शंस, व्हीकल स्क्रैपेज और इक्विपमेंट लीजिंग में इसकी बड़ी भूमिका है। कंपनी का फोकस पूंजीगत खर्च पर है। इसे डेटा सेंटर एक्सपैंशन का भी फायदा मिलेगा। इसकी अर्निंग्स प्रति शेयर FY25 में 27 रुपये थी। इसके FY27 तक बढ़कर 40 रुपये पहुंच जाने की उम्मीद है। 17 अक्टूबर को यह शेयर 1.47 फीसदी गिरकर 535 रुपये पर बंद हुआ। देवर्ष वकील का मानना है कि अभी शेयर की कीमतें अट्रैक्टिव हैं। उन्होंने इसके लिए 673 रुपये का टारेगट दिया है। इसका मतलब है कि अगली दिवाली तक यह शेयर 24 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

Northern Arc

यह एक एनबीएफसी है, जिसकी ग्रोथ काफी अच्छी रही है। यह रिटेल क्रेडिट सेगमेंट्स में फंड मैनेजमेंट और प्लेसमेंट सर्विसेज भी देती है। इसकी क्रेडिट पॉलिसीज कंजरवेटिव रही है। एनपीए मैनेजमेंट काफी अच्छा है। FY27 तक कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 580 रुपये तक पहुंच जाने का अनुमान है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 1,800 करोड़ रुपये पहुंच जाने की उम्मीद है। इसमें बुक वैल्यू के सिर्फ 1.2 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। देवर्ष वकील ने इस शेयर के लिए 333 रुयये का टारगेट दिया है। यह शेयर 17 अक्टूबर को 1.68 फीसदी गिरकर 266 रुपये पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें