पिछले साल दिवाली से इस साल दिवाली के बीच स्टॉक मार्केट्स का रिटर्न अच्छा नहीं रहा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट अब अपने निचले स्तर से ऊपर जाने को तैयार है। इसका मतलब है कि अभी अच्छे शेयरों में निवेश करने से अगले साल दिवाली तक शानदार रिटर्न मिल सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील का कहना है कि अगला एक साल शेयरों के रिटर्न के लिहाज से अच्छा रहेगा। अगले साल दिवाली तक निफ्टी के 26,400 तक पहुंच जाने की उम्मीद जताई। उन्होंने तीन शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है।