Get App

Stocks to Watch: दिवाली वाले हफ्ते में इन 10 शेयरों पर रहेगी नजर, इस कारण दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch Next Week: भारतीय शेयर बााजरों में इस हफ्ते शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में लगभग 1.7 प्रतिशत और निफ्टी में 1.6 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाला हफ्ता भी कई बड़े शेयरों के लिए अहम रहने वाला है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 11:16 PM
Stocks to Watch: दिवाली वाले हफ्ते में इन 10 शेयरों पर रहेगी नजर, इस कारण दिख सकती है बड़ी हलचल
Stocks to Watch Next Week: आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध मुनाफा 5% से अधिक उछलकर करीब ₹12,359 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch Next Week: भारतीय शेयर बााजरों में इस हफ्ते शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में लगभग 1.7 प्रतिशत और निफ्टी में 1.6 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाला हफ्ता भी कई बड़े शेयरों के लिए अहम रहने वाला है। आइए जानते हैं उन 10 शेयरों के बारे में, जिनमें खबरों के दम पर अगले हफ्ते हलचल देखने को मिल सकती हैं।

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL)

देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर सोमवार निवेशकों की नजरें रहेंगी। कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.3% बढ़कर 22,092 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसके रेवेन्यू में 10 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। रिलायंसं के नतीजे बाजार के मूड को दिशा दे सकते हैं।

2. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

देश की सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, HDFC बैंक ने शनिवार को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.8% बढ़कर 18,641.3 करोड़ रुपये। मजबूत आय और स्थिर एसेट क्वालिटी के चलते बैंक के शेयरों में निवेशकों की नजरें रहेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें