iPhone 17 Launched: iPhone 17 सीरीज लॉन्च, दमदार परफॉर्मेंस और Apple Intelligence से है लैस

iPhone 17 Launched: अमेरिकी कंपनी Apple ने आज यानी 9 सितंबर को अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज को 5 कलर ऑप्शन में पेश किया है। Apple Park में कीनोट एड्रेस के दौरान सीईओ टिम कुक ने इस साल का नया बेस iPhone मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की।

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 12:20 AM
Story continues below Advertisement
iPhone 17 Launched: दमदार परफॉर्मेंस और Apple Intelligence से लैस नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च

iPhone 17 Launched: अमेरिकी कंपनी Apple ने आज यानी 9 सितंबर को अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज को 5 कलर ऑप्शन में पेश किया है। Apple Park में कीनोट एड्रेस के दौरान सीईओ टिम कुक ने इस साल का नया बेस iPhone मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की। यह क्यूपर्टिनो स्थित टेक कंपनी की ताजा iPhone लाइनअप का स्टैंडर्ड मॉडल है, जो पिछले साल के A18 चिपसेट से लैस है और iOS 26 पर चलता है।

यह हैंडसेट बेहतर कैमरा, तेज परफॉर्मेंस और कई क्वालिटी-ऑफ-लाइफ अपग्रेड के साथ आता है। अपने पिछले वर्जन की तरह, iPhone 17 भी Apple Intelligence सपोर्ट के साथ आता है, जो कंपनी का मालिकाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सूट है।

iPhone 17 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


iPhone 17 डुअल सिम (US: eSIM, Worldwide: Nano+eSIM) हैंडसेट है, जो iOS 26 पर चलता है। इसमें 6.3-इंच का बड़ा सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें नए ProMotion पैनल की बदौलत 120Hz तक का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह पैनल पहले iPhone 16 Pro मॉडल पेश किया गया था। इस फोन की स्क्रीन 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, अपग्रेडेड सेरेमिक शील्ड 2 प्रोटेक्शन और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर को सपोर्ट करती है। हैंडसेट को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मिली है।

कैसा है कैमरा?

कैमरे की बात करें तो, iPhone 17 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें जिसमें f/1.6 अपर्चर और सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) वाला 48MP का फ्यूजन मेन कैमरा है। यह सेंसर 52mm फोकल लेंथ वाले 2X टेलीफोटो कैमरे के रूप में भी काम कर सकता है। इसके साथ एक और 48MP फ्यूजन अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है, जो f/2.2 अपर्चर और मैक्रो कैपेबिलिटीज को सपोर्ट करता है। आगे की तरफ, आपको एक नया सेंटर स्टेज सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

iPhone 17 में A19 चिपसेट है और यह iOS 26 पर चलता है। इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन है, जिसके बारे में Apple का दावा है कि यह पावर-एफिशिएंट AI इंफरेंस, बढ़ी हुई मेमोरी बैंडविड्थ और बेहतर परफॉर्मेंस देता है। Apple ने स्टोरेज को भी बढ़ा दिया है, बेस स्टोरेज 256GB है।

बैटरी बैकअप

कंपनी के अनुसार, iPhone 17, iPhone की बैटरी लाइफ iPhone16 की तुलना में 8 घंटे ज्यादा है। इसकी चार्जिंग भी तेज है, जिससे यह कुछ ही मिनटों में 50% चार्ज हो जाता है। वहीं, 10 मिनट की चार्जिंग पर इसे आठ घंटे तक यूज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Apple Event 2025: AirPods Pro 3 और Apple Watch सीरीज लॉन्च, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 10, 2025 12:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।