Nothing Phone 3 Discount: अगर आप एक स्टाइलिश और जबरदस्त यूनिक डिजाइन वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Nothing Phone 3 पर Amazon जबरदस्त डील लेकर आया है। इस फोन पर कंपनी के द्वारा 38% तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि Nothing Phone 3 को भारत में 1 जुलाई 2025 को कंपनी ने लॉन्च किया था। फिलहाल यह डिवाइस Amazon पर 28,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 5,500mAh की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी कैमरा मिलेगा। अब आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone 3 की कितनी है कीमत?
Nothing Phone 3 को अभी आप बिना किसी ऑफर के सिर्फ 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जो इसकी लॉन्च कीमत से 33 हजार रुपये तक कम है। इतना ही नहीं आप फोन को बैंक ऑफर के साथ और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करके एक्स्ट्रा 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी ले सकते हैं, जिसके बाद फोन की कीमत घटकर सिर्फ 51,499 रुपये रह जाती है।
इसके अलावा, कंपनी इस डिवाइस पर खास एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जहां से आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके 31,000 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं। हालांकि ये एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है। आप चाहें तो फोन को EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं जहां से आप हर महीने 2,557 रुपये देकर भी फोन को खरीद सकते हैं।