Zepto land booking: अगर आपको सुनने को मिले की साबुन, तेल बेचने वाले ऐप से अब आप जमीन खरीद सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा? शायद आप हैरान हो जाएंगे, लेकिन ये सच है। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग ने लोगों की लाइफस्टाइल को पूरी तरह बदल दिया है। पहले जहां लोग किराने या गैजेट्स के लिए घंटों इंतजार करते थे, वहीं क्विक कॉमर्स के आने से अब सबकुछ मिनटों में घर तक पहुंचने लगा है। दूध-सब्जी से लेकर स्मार्टफोन तक, सब कुछ फटाफट डिलीवर हो रहा है। लेकिन अब इस दौड़ में एक नया और हैरान करने वाला मोड़ आया है। Zepto ने हाल ही में कार टेस्ट ड्राइव की सुविधा शुरू की थी और अब कंपनी ने ऐसा कदम उठा लिया है जिसे सुनकर हर कोई चौंक जाएगा। अब Zepto के जरिए आप सिर्फ 10 मिनट में प्लॉट भी खरीद सकते हैं। इसके लिए Zepto ने The House of Abhinandan Lodha के साथ पार्टनरशिप की है।
डिलिवरी से घर आएंगे जमीने के कागज
ऑनलाइन प्लॉट की खरीद को आसान बनाने के लिए Zepto और The House of Abhinandan Lodha ने पार्टनरशिप की है। अब आप राशन, साबुन, तेल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ-साथ Zepto पर जमीन भी खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि आपको डिलीवरी के जरिए जमीन के कागज भी उपलब्ध कराए जाएंगे। बता दें कि जन्माष्टमी के आसपास एक विज्ञापन जारी करके इसकी जानकारी दी गई। विज्ञापन में टैगलाइन दी गई है कि "इस जन्माष्टमी, भारत के सबसे बड़े ब्रांडेड भूमि डेवलपर The House of Abhinandan Lodha और Zepto के साथ भूमि निवेश की फिर से कल्पना करें"। विज्ञापन में एक आदमी को आरती करते हुए दिखाया गया है। फिर लोग त्योहार मनाते हैं। इसके बाद विज्ञापन में जमीन के कई प्लॉट दिखाए जाते हैं। विज्ञापन के अंत में एक डिलीवरी पार्टनर उन प्लॉट के कागजात उनके मालिकों तक पहुंचाता हुआ दिखाई देता है।
किन-किन जगहों पर बेचे जा रहे प्लॉट
अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं और मिनटों में जमीन खरीदने का अनुभव लेना चाहते हैं, तो Zepto ऐप पर बस "land" सर्च करें। सर्च करते ही आपके सामने एक खास पेज खुलेगा, जहां अमिताभ बच्चन की हाथ जोड़े हुए बड़ी तस्वीर दिखाई देगी। उस तस्वीर पर लिखा होगा-“जमीन से बनते हैं आप।”
Zepto के जरिए आप वृंदावन में जमीन खरीदने का विकल्प पा सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने The House of Abhinandan Lodha के साथ पार्टनरशिप की है। ये जमीन दिल्ली से करीब 2.5 घंटे और आने वाले जेवर एयरपोर्ट से लगभग 1.5 घंटे की दूरी पर स्थित है। इतना ही नहीं, Zepto के जरिए आप महाराष्ट्र में मौजूद जमीन की डिटेल्स भी देख सकते हैं और खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
पहले आप प्लेटफॉर्म पर जाकर जमीन देखें और जानकारी लें। फिर वर्चुअल कॉल के जरिए आप एक्सपर्ट से बात करें। एक्सपर्ट आपको आपका अगला घर खरीदने में भी मदद करेगा। इसके बाद सुरक्षित ऑनलाइन तरीके से कुछ ही मिनटों में अपनी जमीन बुक करें। आपका रिलेशनशिप मैनेजर सब कुछ संभालेगा। वह कागजी कार्रवाई से लेकर जमीन पर कब्जा दिलाने तक सब कुछ करेगा।