PVC Voter ID Card: क्या आपके पास अभी भी कागज वाला वोटर आईडी कार्ड है? अगर हां, तो उसे संभालने में आपको अक्सर परेशानी होती होगी। कागज वाले वोटर आईडी कार्ड जल्दी फट जाते हैं, पानी लगने पर खराब हो जाते हैं और बार-बार रिप्लेस कराने की झंझट भी झेलनी पड़ती है। इन्ही सब दिक्कतों की वजह से चुनाव आयोग ने अब वोटर आईडी कार्ड को बिल्कुल नए PVC फॉर्मेट में लॉन्च कर दिया है। यह नया कार्ड न केवल ज्यादा टिकाऊ है, बल्कि वॉलेट में आसानी से रखा जा सकता है और पानी लगने पर भी खराब नहीं होता। अगर आप चाहें, तो अपना पुराना कार्ड बिल्कुल मुफ्त में नए फॉर्मेट और PVC मैटीरियल में बदलवा सकते हैं। ऐसा करना बहुत आसान है। चलिए इसके बारे में समझते हैं।
ATM कार्ड जैसा लुक, एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स के साथ
नया PVC वोटर आईडी कार्ड बिल्कुल एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह दिखता है। इसमें होलोग्राम, क्यूआर कोड और हाई-क्वालिटी प्रिंटिंग जैसे सिक्योरिटी फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिससे इसकी नकली कॉपी बनाना लगभग नामुमकिन हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह जल्दी खराब नहीं होता और लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
पुराने कार्ड को फ्री में बदला जा सकता है
अगर आपके पास अभी भी पुराना कागज वाला वोटर कार्ड है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने लोगों को सुविधा दी है कि वे अपना पुराना कार्ड बिल्कुल फ्री में नए PVC मैटीरियल कार्ड से बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस ऑनलाइन एप्लाई करना होगा और कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
चुनाव आयोग का यह कदम उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जो हर बार फटे या खराब हुए वोटर कार्ड को रिप्लेस कराने के लिए परेशानी झेलते थे। अब वोटर आईडी को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकेगा और वॉलेट में रखने पर भी इसे नुकसान का खतरा नहीं रहेगा।