PVC Voter ID Card: अब ATM कार्ड जैसा मिलेगा Voter ID, फटने या खराब होने की परेशानी होगी खत्म, ऐसे करें अप्लाई

PVC Voter ID Card: चुनाव आयोग ने पुराने कागज वाले वोटर आईडी कार्ड की दिक्कतों को खत्म करने के लिए नया PVC Voter ID Card लॉन्च किया है। यह कार्ड ATM की तरह दिखता है, वॉटरप्रूफ और टिकाऊ है। लोग अपना पुराना कार्ड बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन बदलवा सकते हैं।

अपडेटेड Aug 20, 2025 पर 2:22 PM
Story continues below Advertisement
अब ATM कार्ड जैसा मिलेगा Voter ID, फटने या खराब होने की परेशानी होगी खत्म

PVC Voter ID Card: क्या आपके पास अभी भी कागज वाला वोटर आईडी कार्ड है? अगर हां, तो उसे संभालने में आपको अक्सर परेशानी होती होगी। कागज वाले वोटर आईडी कार्ड जल्दी फट जाते हैं, पानी लगने पर खराब हो जाते हैं और बार-बार रिप्लेस कराने की झंझट भी झेलनी पड़ती है। इन्ही सब दिक्कतों की वजह से चुनाव आयोग ने अब वोटर आईडी कार्ड को बिल्कुल नए PVC फॉर्मेट में लॉन्च कर दिया है। यह नया कार्ड न केवल ज्यादा टिकाऊ है, बल्कि वॉलेट में आसानी से रखा जा सकता है और पानी लगने पर भी खराब नहीं होता। अगर आप चाहें, तो अपना पुराना कार्ड बिल्कुल मुफ्त में नए फॉर्मेट और PVC मैटीरियल में बदलवा सकते हैं। ऐसा करना बहुत आसान है। चलिए इसके बारे में समझते हैं।

ATM कार्ड जैसा लुक, एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स के साथ

नया PVC वोटर आईडी कार्ड बिल्कुल एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह दिखता है। इसमें होलोग्राम, क्यूआर कोड और हाई-क्वालिटी प्रिंटिंग जैसे सिक्योरिटी फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिससे इसकी नकली कॉपी बनाना लगभग नामुमकिन हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह जल्दी खराब नहीं होता और लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।


पुराने कार्ड को फ्री में बदला जा सकता है

अगर आपके पास अभी भी पुराना कागज वाला वोटर कार्ड है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने लोगों को सुविधा दी है कि वे अपना पुराना कार्ड बिल्कुल फ्री में नए PVC मैटीरियल कार्ड से बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस ऑनलाइन एप्लाई करना होगा और कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • नए फॉर्मेट वाला पीवीसी वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले गूगल पर सर्च करें Voter’s Service Portal और रिजल्ट में आने वाले सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब सबसे पहले निर्वाचन आयोग की इस वेबसाइट पर साइन अप करके अपना अकाउंट बना लें। इसके लिए आपको अपना ईमेल आईडी और फोन नंबर डालना होगा।
  • साइन अप करने के बाद अपने अकाउंट में साइन इन कर लें और वहां दिख रहे Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/Replacement of EPIC/Marking of Pwd वाले ऑप्शन के साथ दिख रहे Form 8 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद चुन लें कि आप किसके लिए अप्लाई कर रहे हैं। अगर अपने लिए कर रहे हैं, तो Self को चुनें। इसके बाद आप अपना EPIC नंबर डर्ज करें।
  • अब आपसे पूछा जाएगा कि आप नया वोटर कार्ड चाहते हैं या पुराना कार्ड आपको रिप्लेस कराना है? इसमें आपको issue of replacement EPIC without correction ऑप्शन को चुनना होगा।
  • अगले पेज पर आपको खुद से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी, और यहां आप सिर्फ नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
  • आखिर में आपसे पूछा जाएगा कि आप नया कार्ड क्यों बनवा रहे हैं, तो इसमें आप दूसरे ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका फॉर्म सब्मिट हो जाएगा और आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर भी दिया जाएगा।

लोगों के लिए बड़ी राहत

चुनाव आयोग का यह कदम उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जो हर बार फटे या खराब हुए वोटर कार्ड को रिप्लेस कराने के लिए परेशानी झेलते थे। अब वोटर आईडी को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकेगा और वॉलेट में रखने पर भी इसे नुकसान का खतरा नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें: AI Talk To Dead Relatives: AI ला रहा अनोखी तकनीक, अब आप मृत परिजनों से कर सकेंगे बात, जानें नया टूल कितना खतरनाक

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 20, 2025 2:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।