नया स्मार्टफोन लेना हैं तो कीजिए थोड़ा सा इंतजार, जुलाई में होने जा रहे Nothing, OnePlus और Samsung के कई धमाकेदार लॉन्च

1 जुलाई को Nothing Phone 3 लंदन में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी अपना पहला ओवर-द-ईयर हेडफोन भी लाएगी। Phone 3 का डिस्प्ले 2025 में लॉन्च हुए अधिकांश स्मार्टफोन की तरह फ्लैट होने की उम्मीद है। यह नए Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट पर बेस्ड होगा

अपडेटेड Jun 29, 2025 पर 11:05 PM
Story continues below Advertisement
OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 को पिछले कुछ हफ्तों से टीज किया जा रहा है और इस बार हम नया OnePlus Buds 4 के साथ-साथ OnePlus Pad का वर्जन भी देखेंगे

Nothing, Samsung, OnePlus सहित कई अन्य ब्रांड जुलाई 2025 में अपने बड़े प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है। ज्यादातर ब्रांडों ने पहले ही अपनी लॉन्च डेट्स और वे बाजार में कौन से प्रोडक्ट्स लाने वाली है उसकी जानकारी दे चुके है। Nothing Phone 3 पिछले कुछ हफ्तों से सुर्खियों में बना हुआ है। इस महीने Samsung का लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन और OnePlus Nord के नए मॉडल के साथ ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑप्शन जल्द ही लॉन्च होने वाले है। आइए आपको बताते हैं कौन-कौन से प्रोडक्ट जुलाई में होने वाले है लॉन्च।

Nothing Phone 3

1 जुलाई को Nothing Phone 3 लंदन में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी अपना पहला ओवर-द-ईयर हेडफोन भी लाएगी। Phone 3 का डिस्प्ले 2025 में लॉन्च हुए अधिकांश स्मार्टफोन की तरह फ्लैट होने की उम्मीद है। यह नए Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट पर बेस्ड होगा। इस मॉडल में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का OLED LTPO डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। लीक से यह भी पता चलता है कि Phone 3 में ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा जिसमें 50MP वाइड, 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। Phone 3 में Phone 2 से बेहतर 65W चार्जिंग स्पीड के सपोर्ट के साथ 5,150mAh की बैटरी पैक करने की उम्मीद है।


OnePlus Nord 5 सीरीज

OnePlus Nord 5 सीरीज अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च हो रही है और कंपनी 8 जुलाई के इवेंट में एक या दो नहीं बल्कि पांच नए प्रोडक्ट्स लाने की योजना बना रही है। OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 को पिछले कुछ हफ्तों से टीज किया जा रहा है और इस बार हम नया OnePlus Buds 4 के साथ-साथ OnePlus Pad का वर्जन भी देखेंगे। हालांकि भारतीय बाजार में OnePlus Nord 5 सीरीज के साथ-साथ Buds 4 ही आएंगे। OnePlus Nord 5 में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट लगा होगा। नए मॉडल में एक बड़ी वेपर कूलिंग तकनीक भी होगी और BGMI और COD Mobile गेम्स पर 144 FPS का सपोर्ट होगा। लॉन्च टीजर को देखते हुए, Nord 5 और CE 5 में डुअल रियर कैमरा सिस्टम और उम्मीद है कि हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 13s मॉडल के समान बड़ी बैटरी होगी।

Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7

Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 9 जुलाई को न्यूयॉर्क में होने की पुष्टि हो गई है। नए लॉन्च इवेंट का टैगलाइन है, 'द अल्ट्रा एक्सपीरियंस इज रेडी टू अनफोल्ड'। नए टीजर में Galaxy Z Fold 7 मॉडल Samsung द्वारा अब तक लॉन्च किए गए पिछले Fold संस्करणों की तुलना में पतला दिखता है। कंपनी Galaxy AI फीचर्स को भी हाईलाइट कर रही है जो डिवाइस में इनबिल्ट होंगे और नए डिजाइन के साथ आपको चलते-फिरते अपने ईमेल के लिए स्मार्ट रिप्लाई फीचर्स का बेहतर उपयोग करने के ऑप्शंस मिलते हैं। डिवाइस नवीनतम Snapdragon 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित होगा। कैमरे पहले से बेहतर होने के साथ ही बैटरी का साइज भी बढ़ने की उम्मीद है। फोल्डेबल इवेंट में Galaxy Watch 8 सीरीज के साथ XR हेडसेट भी लॉन्च किया जाएगा।

Vivo X Fold 5 और X200 FE

Vivo X Fold 5 और X200 FE मॉडल जुलाई में कभी भी भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं। कंपनी ने नए मॉडल्स को टीज करना शुरू कर दिया है, जिससे पता चलता है कि आधिकारिक तारीख जल्द ही आने वाली है। X Fold 5 बेस्टसेलिंग X Fold 3 Pro वर्जन पर बेस्ड है। इस नए मॉडल में Vivo पिछले साल के Snapdragon 8 चिपसेट का उपयोग कर रहा है लेकिन इसमें कई नए अपग्रेड आने वाले है। X200 FE एक कॉम्पैक्ट फोन होने वाला है जिसमें Zeiss Optics लेंस होंगे और उम्मीद है कि यह बाजार में हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 13s को टक्कर देगा। X200 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ 6.31 इंच का OLED डिस्प्ले होने की संभावना है। X200 FE Dimensity 9300+ चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jun 29, 2025 11:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।