ICICI Bank: क्रेडिट कार्ड का यूज आज के समय में बहुत ज्यादा बढ़ गया है। चाहे शॉपिंग करनी हो या कहीं जरूरी खर्च हो ये तुरंत आपकी मदद करता है। ऐसे में आपको इसे बहुत हिफाजत से अपने पास रखना होता है। अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं खो जाता है या अपने अकाउंट में कोई गड़बड़ी देखने को मिलती है तो तुरंत आप इसे घर बैठे ब्लॉक कर सकते हैं। ताकि कोई धोखाधड़ी या अनऑथोराइज्ड ट्रांजैक्शन न हो सकें। दरअसल, भारत के दूसरे बैंकों की तरह, ICICI बैंक भी क्रेडिट कार्ड को तुरंत ब्लॉक करने के कई ऑप्शन देता है। इसमें iMobile Pay ऐप और कस्टमर केयर दोनों का ऑप्शन है। बस आप अपने सुविधा अनुसार इन ऑपशन्स को चुन सकते हैं।
